जियो यूजर्स के पास इस समय एक मैसेज आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि जियो यूज़र अगर एक अपग्रेड करवा लें, तो 31 मार्च, 2018 तक 5-10 Mbps की स्पीड से 25 GB डेटा रोज़ मिलेगा। इस पर आप क्लिक करते ही सारे फ़ोन पे एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा आपको भी इस तरह का कोई मैसेज मिला है, तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है और स्पैम मैसेज है। इस मैसेज में मौजूद लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन खतरे में आ सकता है।
इस मेसेज में जिओ मेम्बर ऑफर में फ्री अपग्रेड का झांसा दिया जा रहा है। और उसके जरिये वो आपकी फ़ोन का डाटा चुरा लेते हैं और सारी फाइल डाउनलोड हो जाती हैं इन फाइल में मालवेयर है। जिससे आपको काफी नुकसान भी उठाना पढ़ सकता है। इसलिए सावधानी से ही लिंक खोलें अगर मेसेज द्वारा कोई इस तरह की लिंक भेजी जाती है जो आपको समझ न आ रही हो तो उसको कभी ना छुएं उसे तुरंत डिलीट कर दें।
देखिये –एंजल ग्रुप का ये डांस विडियो हो रहा वायरल ‘चैता की चैत्वाल’ ')}