गुरुवार को समाप्त खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण की प्रतियोगिता के समापन के बाद उत्तराखंड की झोली में कुल पांच स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक आए। पदक तालिका में 29 राज्यों में से उत्तराखंड का 11वां स्थान रहा। हरियाणा 38 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा हरियाणा ने अंतिम दिन 15 स्वर्ण झटके, महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 111 पदक हासिल किए लेकिन वह स्वर्ण की दौड़ में हरियाणा से पिछड़ गया।
दिल्ली 25 स्वर्ण के साथ तीसरे और कर्नाटक 16 स्वर्ण के साथ चौथे स्थान पर रहा। मणिपुर को पांचवा, यूपी छटे और पंजाब को सातवें स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा। आठवें पर केरल नवें पर तमिलनाडु और 10 वें स्थान पर पश्चिम बंगाल रहा, खेलों में बिहार को सिर्फ एक कांस्य मिला, और वो 28 वें पायदान पर रहे, उत्तराखंड ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमांचल प्रदेश, आंद्रप्रदेश, उड़ीसा, आसाम और जम्बू कश्मीर जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा।
आपको बता दें कि खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के तहत आयोजित विभिन्न 16 खेल स्पर्धाओं में कुल 71 खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। शिक्षा विभाग के राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल ने प्रदेश के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को बड़ी उपलब्धि बताया है।
स्वर्ण पदक के विजेता-
अनु कुमार ने 800 मीटर का स्वर्ण हासिल किया ।
अनु कुमार ने ही 1500 मीटर स्वर्ण भी जीता ।
परमजीत बिष्ट पांच हजार मीटर वॉक का स्वर्ण।
मानसी नेगी तीन हजार मीटर वॉक का स्वर्ण।
संदीप पालजिमनास्टिक्स का स्वर्ण जीता।
रजत पदक के विजेता-
मुकेश कुमार ने पांच हजार मीटर वॉक का रजत जीता।
अनिल कुमार ने बॉक्सिंग का रजत जीता।
कांस्य पदक विजेता-
सिद्धार्थ फोरे ने तीन हजार मीटर दौड़ में कांस्य जीता।
सुमित कुमार ने रेसलिंग का कांस्य जीता।
पवन कुमार पांगती ने बॉक्सिंग में कांस्य जीता।
पंकज कुमार ने बॉक्सिंग में कांस्य जीता।
उन्नति बिष्ट बैडमिंटन में कांस्य जीता। ')}