लोहाघाट विधानसभा के कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष रहे लक्ष्मण सिंह लमगरिया जी अपनी पत्नी एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और कहा मोदी राज ही सबसे उत्तम राज है।
आज लोहाघाट मे कइ कांग्रेसी विधायक कार्यकर्ता रह चुके कई महानभावुक भी बीजेपी मे सामिल हो गये लग रहा है बागी बनना अब उत्तराखंड की राजनीति मे आम शब्द हो गया है । अब तो देवभूमि को आखिर देव ही बचाऐंगे । ')}