प्रदेश के लोक कलाकारों के मानदेय और यात्रा भत्ता को दोगुना कर दिया गया है। अब उत्तराखंड और उत्तराखंड से बाहर आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारों, उत्सवों आदि अवसरों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को इसका फायदा होगा।
बता दें कि पिछले काफी समय से उत्तराखंड के संस्कृति और सूचना विभाग में रजिस्टर्ड लोक कलाकारों का मानदेय बढ़ाये जाने की चर्चा चल रही थी, सरकार ने कलाकारों के मानदेय को दो गुना करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया और अब इसके आदेश भी जारी हो गए, मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग के कलाकारों के मानदेय को दुगना किये जाने पर सहमति व्यक्त की थी। प्रदेश के संस्कृति कर्मियों के मानदेय में उनके परिश्रम एवं समर्पण भाव के दृष्टिगत उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति एवं कला परिषद श्री घनानन्द ने संस्कृति कलाकारों के मानदेय को दुगना किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था, इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसपे सहमति दी और आखिर दो महीने बाद यह अमल में भी आ गया।
वर्तमान में दल नायक को प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय और 250 रुपये यात्रा भत्ता दिया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर अब एक हजार रुपये प्रतिदिन मानदेय और यात्रा भत्ता 500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कलाकारों को 400 रुपये प्रतिदिन मानदेय और 200 रुपये यात्रा भत्ता दिया जाता है। जिनका प्रतिदिन का मानदेय चार सौर रुपये से बढ़ाकर आठ सौ रुपये कर दिया गया है। जबकि यात्रा भत्ता दो सौ रुपये से बढ़ाकर चार सौ रुपये किया गया है।
')}