जिलाधिकारी की ओर से अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश तो दिये जा रहे हैं, मगर अधिकारी हैं कि जिलाधिकारी की भी सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में समस्याएं जस की तस रह रही हैं और जनता बेवजह दूर-दराज से आकर अपना समय बर्बाद रही है। जिलाधिकारी ने आज जनता दरबार में कहा कि विभागीय लापरवाही की वजह आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यालय के पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। यहां 53 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। पिछले सोमवार को आयोजित जनता दरवार में पेयजल विभाग द्वारा सौंराखाल की पेयजल समस्या का निस्तारण न करने पर जिलाधिकारी ने सहायक एवं अवर अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी जनता दरबार में तीनों खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक गांव में किये जा रहे तथा किये गये जल संरक्षण के कार्य की सूची लाने को कहा। कहा कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पानी की किल्लत वाले गांव में जल संरक्षण के कार्य न करने पर एक लाख से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी जायेगी।
बांसी निवासी दिग्पाल सिह रावत ने बताया आठ जून की बारिश से प्रार्थी के घर का पुश्ता ढह गया है। जिस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी जखोली को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने, समस्त ग्रामवासी कण्डाली ने गंगतल फलाटी झूलापुल से गाँव तक लिंक मार्ग बनाये जाने के सबंध में लोनिवि रूद्रप्रयाग को आवश्यक निर्देश दिए। ')}