गायक धनराज ने अपने गीत ‘कमली का बांद’ का मोडर्न वर्जन दर्शकों के लिए पेश किया है. कमली बांद गीत ने जिस तरह पूरे उत्तराखंड में धूम मचाई उनका ‘मोडर्न कमली बांद’ गीत भी धूम मचा रहा है. करीब 6 दिन पहले रिलीज हुए इस गीत को पहाड़ी शादियों में खूब बजाया जा रहा है. यूट्यूब पर भी इस गीत को काफी सराहा जा रहा है. वीडियो गीत में आनंद सिल्स्वाल और अनामिका बिष्ट ने खूबसूरत एक्टिंग की है. आप इस गीत का वीडियो यहां देख सकते हैं.
वीडियो: मोडर्न ‘कमली बांद’ गीत खूब देखा जा रहा, शादी पार्टी में गीत की धूम

Leave a Comment
Leave a Comment