मेरी बामणी गीत की अपार सफलता के बाद गायक गीतकार नवीन सेमवाल का गीत सुन ले ज़रा हे कान्छा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. गीत आज की हकीकत पर कड़ी चोट मारने वाला कह सकते हैं. गीत को गौर से सुनने में आपको आनंद भी मिलेगा. वैसे रिलीज होते ही गीत की काफी तारीफ हो रही है. इस गीत में नवीन सेमवाल के साथ गायिका पूनम सती ने अपनी आवाज दी है.
आपको बता दें कि नवीन सेमवाल के मेरी बामणी गीत से धमाल मचा दिया था, उनके उस गीत का काफी विरोध भी हुआ था. उनका यह गीत भी कुछ अलग तरह का है. गीत में उन्होंने कुछ कटाक्ष ऐसे भी लिखे हैं जो आज उत्तराखंड की हकीकत बन चुकी हैं. बहुत ध्यान से इस गीत को जरूर सुने, फिर कमेंट में बताएं कैसा लगा?..नए साल की शुभकामना सबको….. 😍😍 🙏❄️❄️ ❤️💖 😍😍