9 जून 2018 को उत्तराखंड के महान लोक गायक पप्पू कार्की जी का निधन हुआ था। उत्तराखंड को संगीत जगत में एक नई पहचान देने वाले पप्पू कार्की जी भले ही आज हमारे बीच ना हो, लेकिन उनसे जुडी यादें उनके गीत-संगीत के माध्यम से आज भी हमारे साथ हैं।
एक दिन पहले 9 जून को पप्पू कार्की के निधन के दो साल पूरे हुए, इस दौरान पप्पू कार्की जी को याद करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर उनसे जुडी यादें शेयर की और उन्हें मिस किया। गायक रुहान भारद्वाज ने पप्पू कार्की की याद में उन्ही का गीत ‘सुन ले दगडिया’ को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया।
तीन मिनट के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया। फेसबुक पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। रुहान ने बताया कि पप्पू कार्की जी याद हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी उन्होंने उत्तराखंडी folk संगीत को बहुत कुछ दिया है, आज हम सब उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं- देखिए वीडियो-