एक पहाड़ी लड़की का ऐसा जलवा जिसे देख पूरे देश में चर्चा है और हो भी क्यों ना जिन रास्तों पर लोग पैदल जाने से कतराते हैं, उन रास्तों पर पुनम ट्रक दौडाती हैं। और वो भी फराटे दार, पूनम को उंचाई और खतरनाक रास्तों से बिल्कुल डर नहीं लगता है और वे किसी भी संकरी और खतरनाक सड़क से बिना डरे छोटी हो या बड़ी किसी भी गाड़ी को आसानी से चला लेती हैं।
उनकी इस धासु ड्राइविंग के पीछे राज हैं उनकी ट्रेनिंग उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन से वाकायदा इसकी ट्रेनिंग ली है, पूनम को अब तो छोटी गाडी चलाना अजीब सा लगता हैं क्योंकि वो काफी समय से बड़ी गाडी चला रही हैं पूनम को बड़ी गाडी चालने का लाइसेंस भी प्राप्त है।
चलो आपको उनकी ट्रक चालने की वायरल विडियो दिखा रहे हैं वो काफी रोचक है क्योंकि ट्रक तो लड़कियां फिर भी चला सकती हैं लेकिन जिन रास्तों पर ट्रक चलाया जा रहा है वो रास्ते इतने खतरनाक हैं कि लोग उन रास्तों पर पैदल चलने से भी कतराते हैं।
कुछ लोग यहाँ छोटे वाहन भी नहीं ले जा पाते लेकिन एक पहाड़ी हिम्मत वाली लड़की यह ट्रक को इन रास्तों पर मजे से ले जाती है। वह लगातार 6 घंटे ट्रक चलाती है हर कोई उनकी यह हिम्मत देखकर हैरान है। उसकी इस हिम्मत की पुरे देश और विदेश में तारीफ़ की जा रही है पहाड़ी बेटियां होती ही हिम्मत वाली हैं-
इस ट्रक को चलाकर जब वो घर पहुंची तो उसने कहा “आज मानो ज़िन्दगी ने सब कुछ लोटा दिया हो,आज मै रामपुर से ecoment truck लेकर अपने घर रारंग आई जिस पर मेरे गाओं वालों ने मुझ पर गर्व करते हुए कहा की आज हमारे गाओं की लड़की truck चला कर आई है। हमे तुम पर नाज़ है,आज मैं बहुत खुश हूँ इतनी इज़ज़त मिली शुक्रिया बुआ जी आप लोगों ने मुझे सम्मानित किया। ')}