संजय सिलोड़ी का पूरा नाम संजय दत्त सिलोड़ी है । संजय दिल्ली शाहदरा में रहते हैं इन्होने दिल्ली युनिवर्सिटी से बी.कोम की डिग्री पास की। संजय सिलोड़ी उत्तराखंडी म्युजिक विडियो में अपने दमदार डांस के लिऐ पहचाने जाते हैं उन्होनें न सिर्फ डांस बल्कि उत्तराखंड की कई फीचर फील्म मे दमदार एक्टिंग कर सबका दिल जीता है ।
माता पिता संजय सिलोड़ी के पिता श्री स्व0 राम प्रसाद सिलौड़ी ओर माता श्रीमति स्व0 शान्ति देवी थी । संजय सिलोड़ी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता ओर पिता को देते हैं वो कहतें हैं कि मेरी मां ने मुझे डांस भले ना सिखाया हो लेकिन उसके प्यार ओर आर्शिवाद ने मुझे हमेशा ताकत दी है।
उत्तराखंडी एल्बम में ऐंट्री -संजू सिलोड़ी ने सर्वप्रथम “नथुला वाली बो”नोन स्टोप एल्बम में बेक डांसर का रोल मिला।
उसके बाद संजय को पहली बार “पिंगली साड़ी मां ।”गीत में लीड रोल मिला उन्होने अपने किरदार को बखूवी निभाओर स्मार्ट दिखने वाले संजू सिलोड़ी को बहुत लोग पंसद करने लगे।
“बबली तेरू मोबाईल वाह बे तेरी स्माईल” गीत बहुत ही सुपरहिट रहा । संजय सिलोड़ी का यह पहला सुपरहिट विडियो सोंग था जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक धमाल कर देनी वाली सुपरहिट प्रफोरमेंस दी। जिसमें “सुतरा की दौंली” ओर “ओ साहिबा” गीत बहुत फेमस हुऐ।<उनके दमदार विडियो गीत के कुछ टाईटल निम्म प्रकार से हैं -1. ऐजा मेरी गैल्या
2. पवना छोरी तैं ज्वानी कू राजपाट हे बांद
3. लबरा छोरी
4. तुरडी तुरा तुर
5. धुकणी बांद
6. नैनीताल की चांद चकौरी
7. तेरी निरपंखी माया की कन उडान भरीन मिन
8. नौनी भावना9. पल्या गौं का मोहना त्वै मा लगी मेरू मन
10 मेरी साथेनी
11. काॅलेज की पैली मुलाकात मा
12. काॅलेज की छोरी हे बात सुण्याल त्वेन चिट्ठी किले नि भैजी
13. हे सुहानी तेरी क्या गजब की ताल
14. त्वेन चिट्ठी किले नि भैजी
15. फूल बगी कोंपली नि रै तू
16. तु नि आई कख हरची हे मेरी बांद बुरांसी
17. तेरी मुखडी तेरी अनु मेरी आंख्यों बसी गै।
18. हे जुन्याली रात हाई जुन्याली रात
19 पेली मुलाकात with पुजा भण्डारी
20. बबीता छोरी बडाकोट की
21. तेरू मचायुं मचायुं रे छोरी संगती धमाल
22. घुटमुट की बांद छे तु से मेरी पर्वाण।
23. हे मर्च करकरी हे मर्च बरबरी
24. स्याली रूकमा
25. द्यूला दिन बाती है पूनम गैल्याण
26. पुरबा कती दिनो मा ह्वे मिलणू
27. तेरा चोकलेटिया ऊंठ देखी
28. तिन जरूर आण बमणी त्विन जरूर आण
29. टिकुली बिंदुली या नथुली तुम्हारी
30. केटी मवांगा वांगा रेबहुत ही बड़ी लिस्ट होगी अगर सभी गीतों का जिक्र किया जाऐ । यहां पर हमने आपको ये सभी गीतों की झलकियां बतायी हैं ताकि आप इनके कार्य ओर मेहनत को आंक सके।
पहली सुपरहिट गढ़वाली फिल्म -तेरी माया मा
दूसरी सुपहिट मूवी - सिपैजी
तीसरी सुपरहिट मूवी - गोपी भिना
अन्य फिल्में- छम्म घुंघरू,भैजी सब गोलमाल च, अन्येड, मां का आंसू, बचलू ओर कमली, अब त खुलली रात, उनकी 2 गढ़वाली फिल्म आनी वाली हैं पहली दगड़िया ओर दूसरी उलार ये दोनो फिल्में जल्द ही रीलिज होंगी।आपको बता दें कि संजू सिलोड़ी ने पंजाबी विड़ियो लाल दुपट्टा मे भी लीड एक्टर रोल निभाया है जिसे काफी पसंद किया गया है।उपलब्धियां-
बेस्ट ऐक्टर इन 2007 हिलीहुड सम्मान
बेस्ट एक्टर 2011
बेस्ट एक्टर 2014 उफतारा अवार्ड
बेस्ट एक्टर 2014 यूएफऐ अवार्ड
बेस्ट एक्टर 2014 बदरी केदार समिति सम्मान
संजय सिलौड़ी को आज जिस मुकाम पर हैं वो त्याग, समर्पण ओर शिद्दत से कार्य करने की वजह से हैं उन्हैं आज युवा दिलो की धड़कन माना जाता है। उनके चाहने वालों का वो हमेशा शुक्रिया करतें हैं । उनका स्वभाव शांत एंव समर्पित भाव का हे वो जिस काम को करते हैं उसे तन मन धन से करते हैं । उनके जीवन से हम समर्पण की भावना ओर संस्कृति से प्यार करना तो सीख ही सकते हैं । उन्होने उत्तराखंड की पारम्परिक संस्कृति को बचाने मे अपनी कला के माध्यमसे बहुत ही बडा योगदान दिया है।