आजकल सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और यहां हर रोज कई कलाकार अपनी कला का जोहर दिखाते नजर आते हैं। कोदू झंगोरू नाम से गढ़वाली गीत पर आजकल काफी मेमे वीडियो देखने को मिल रहे हैं। इन मेमे को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन इस बार इस गाने पर अपनी तरीके से रेखा पाटनी का वीडियो देखने लायक है। दरअसल, रेखा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।वीडियो में कुछ फनी मूवमेंट्स आपको भी पसंद आ सकते हैं, आप भी जरूर देखें-