उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने एक बार फिर साबित किया है कि उनमे बड़े खिलाड़ी बनाने का हुन्नर है, लक्ष्य सेन इसे बार-बार साबित भी कर रहे हैं। इस बार लक्ष्य ने हैदराबाद अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरीज में अपना जलवा बिखेरा है। उत्तराखंड के बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
लक्ष्य ने इंडिया इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतकर देश के लिए गोल्ड जीता है। लक्ष्य सेन ने मलेशिया के यू डान हांग को 21-15, 17-21, 21-17 के सेट से हराकर गोल्ड झटका। लक्ष्य इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
दून की कुहू गर्ग को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। कुहू गर्ग व रोहन कपूर की जोड़ी को मलेशिया के टंग जो चेन व ली यांग गू की जोड़ी ने 21-19, 21-13 के सेट से हरा दिया। कुहू गर्ग को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है।
बता दें कि लक्ष्य सेन बैडमिंटन का उभरता हुआ खिलाड़ी है। चैम्पियनशिप हैदराबाद में 23 से 26 नवंबर तक आयोजित की गई थी। लक्ष्य की इस जीत पर उत्तराखंड के खेलप्रेमियों का उत्साह उफान पर है। सभी खेलप्रेमियो ने लक्ष्य को उसकी इस बड़ी जीत पर बधाई दी है। ')}