दोस्तों उत्तराखंड संगीत उत्तराखंड की पहचान है, आज के समय में हम संगीत के नए दौर से गुजर रहे हैं, इसी कड़ी में हमारे नए गायक और कलाकार आपको अपने गीतों के जरिये अपनी सुरुली भोंण से सबका दिल जीत रहे हैं। आज आपको एक वीडियो दिखा रहे हैं, वो भी एक सुरीली और मधुर कंठ वाले भाई सौरव मैठाणी के नए गाने की है।
उनका नया गाना शुक्रवार को रिलीज़ हुआ है इस गाने में अपनी मीठी आवाज से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। गीत के बोल ‘खुटयों मां झंवरी’ की काफी तारीफ की जा रही है। उनके इस गीत में बोल लाजवाब हैं, ये एक प्यार भरा गीत है जिसमे अब्बू रावत और मिनी उनियाल ने एक्टिंग की है।
अब्बू और मिनी की जोड़ी को पहले भी आपने कई गीतों में देखा होगा। खुबसूरत वादियों में दोनों की एक्टिंग इस गीत को ओर भी मधुर बना देती है।
इस गीत के बोल खुद सौरव मैठाणी जी ने ही लिखे हैं, आप लोगों को भी काफी समय के बाद एक मधुर गीत को सुनने और देखने को मिलेगा। गीत purna films द्वारा रिलीज़ किया गया है।
बाकी आप गीत देख लीजिये और अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें यदि आपको वीडियो को hd में देखना है तो आप इस गीत youtube पर देख सकते हैं विडियो नीचे दी गयी है-
https://youtu.be/LRk9m8jB5wg ')}