हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, हमारे प्रदेश की सांस्कृतिक और पारम्परिक रीतिरिवाजों से लेकर ट्रेडिशनल वेशभूषा का बड़ा ही सांस्कृतिक महत्व है। और हम सभी जानते हैं कि हमारी पारम्परिक वेशभूषा आजकल लगभग विलुप्ति की कगार पर है, कुछ जगह ग्रामीण इलाकों को छोड़कर अब लगभग हर जगह अपनी वेशभूषा का महत्व ही ख़त्म हो गया है।
ऐसे में जरूरी है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाये जाएँ ताकि इन पारंपरिक वेशभूषा के महत्व को लोगों को समझाकर इसे बचाया और संजोया जा सके।
आज हम आपको ऐसी ही एक विडियो देखा रहे हिं जिसमे ट्रेडीशनल फैशन शो के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हमें लगता है ऐसे प्रयासों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
अगर ऐसी ट्रेडिशनल वेशभूषा का प्रयोग हम आम जीवन में इस्तेमाल करेंगे तो वो और भी रोचक लगेगी। विडियो में आपको दिखेगा कि केसे इस प्रतियोगिता में मॉडल्स अपने ड्रेस फैशन के साथ पहाड़ी कल्चर को दिखा रहे हैं।
यह फैशन शो लगभग 1 साल पुराना है। बैकुण्ड चतुर्दर्शी मेला एवं विकास प्रदशर्नी में ये खास आयोजन किया गया। ऐसे आयोजन से हमारी संस्कृति को और भी पहचान मिलेगी। और आज का युवा वर्ग प्रभावित होगा।
देखिये विडियो-
दुनिया मॉडर्न की और भाग रही है सही है, लेकिन अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ना कदापि सही नहीं है हमें अपनी संस्कृति को संजोए रखना होगा जो कि हमारी पहचान है उत्तराखंड की पहचान है।
')}