‘निजाणु नेपाल मेरा गोरख्या भेना अति पियारो लागो सुण्याल मेरी जमना स्याळी'(नेपाली रांसु ) गीत का ऑफिसियल वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। बुधवार को आर्यन फिल्म्स चैनल पर रिलीज हुए इस गीत को 12 घंटे के भीतर ही हजारों लोग देख चुके हैं। गीत तो कर्णप्रिय है ही, सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है। वीडियो गीत में कलाकारों ने शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया है, विनायक उपाध्याय और दिव्या नेगी जी के अभिनय की जमकर सराहना हो रही है।
आपको बता दें कि इस गीत को केशर पंवार और अनिशा रांगड़ ने गाया है, रणजीत सिंह जी ने इसे मधुर संगीत से सजाया है। गीत की धुन और बोल भी दिल को छू जाते हैं, यूट्यूब पर इस गीत को पहले भी काफी सराहना मिली थी। अब वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आप भी जरूर देखिए।
हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}