नैनीताल के शेरवुड कॉलेज नैनीताल के नौवीं कक्षा के छात्र अपूर्व गौरव शाह ने स्वच्छता अभियान पर लिखी हुई कविता पर एक बार फिर अमिताभ बच्चन फ़िदा हो गए, पहले भी अमिताभ बच्चन इस होनहार छात्र की तारीफ कर चुके हैं। एक टीवी चैनल पर बीती 2 अक्टूबर 2017 को सीधे जुड़ते हुए अपूर्व की स्वच्छता से संबंधित कविता की अमिताभ बच्चन ने तालियां बजाकर सराहना की और इस कविता की प्रति उन्हें अलग से भेजने को कहा।
गौरतलब है कि कि अपूर्व मूलतः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर कस्बे का निवासी है। वो अपनी पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड स्कूल से पूरी कर रहे हैं उन्होंने अपनी नयी कविता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर सफाई करने वालों को देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह बड़ा काम करने वाला बताया है।
गौरतलब है कि अपूर्व की कविता सुनने के बाद तत्कालीन डीएम दीपक रावत ने भी उसे स्वच्छता अभियान के लिये जनपद का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही थी, हालांकि बात आगे बढ़ती नहीं दिखाई दी है।
अपनी ताजा कविता से भी अपूर्व ने एक बार फिर अपने नाम के अनुरूप अपने विद्यालय व नगर का ‘गौरव’ बढ़ाया है। गत दिवस वे अपने विद्यालय में आयोजित हुई अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता भी चुने गए थे।
होनहार वक्ता और एक शानदार कविता लेखक के रूप में अपूर्व का काम प्रसंसा करने योग्य है। हम उनकी आज वो विडियो देखा रहे हैं जब उनके द्वारा पिछली 2 अक्टूबर को सुनाई गयी कविता पर अमिताभ बच्चन के भी रौंगटे खड़े हो गए थे देखिये विडियो-
')}