आपने गिरगिट को तो रंग बदलते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना कि सांप भी रंग बदलता है जी हाँ सही सुना झारखण्ड में एक ऐसा ही सांप वन विभाग की टीम ने पकड़ा है जो कई तरह से अपना रंग बदलता है। ये सांप कॉपरहेड की श्रेणी में आता है। जो कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में सबसे जादा पाए जाते हैं। इसके अलावा यह सांप चीन में भी पाया जाता है।
भारत के लिहाज से यह सांप सबसे जादा पूर्वोतर राज्यों में मिलता है। लेकिन उत्तराखंड में भी हिमालय क्षेत्र में ये बहुतायत में पाए जाते हैं। विडियो में उत्तर प्रादेश मद्यप्रदेश आदि राज्यों में इसके होने का दावा किया गया है। हालाँकि इन जगह कहा जा रहा है कि यह सांप कम मात्र में मिलता है।
यह भी जाने-अगर आपके फ़ोन पर भी आया है जियो के नाम से ये मेसेज, तो सावधान
कहा जा रहा कि इस सांप को रांची के राष्ट्रिय उद्यान में लोगों को देखने के लिए रखा जाएगा। कुछ दिन बाद लोग इस सांप का दीदार कर सकेंगे। अभी से ही लोग इस सांप को देखने के लिए बड़े उत्सुक हो रहे है। इस सांप पर बनी विडियो भी खूब वायरल हो रही हैं। वायरल होने की वजह है इसके कई कलर होना और जब मर्जी तब यह अपना कलर बदल देता है जैसे गेंहूँ के खेत में गेंहू जैसा कलर हरीभरी खाते में हरा भरा, पत्थर पर भूरा साफ़ेद और काला, इसका सर हमेशा कॉपर के रंग का रहता है
विडियो यहां देखें-
https://youtu.be/bJAi53Mz3UY ')}