सरकार आधार कार्ड के महत्वा को और भी मजबूत करती जा रही है जहाँ जिसके पास आधार कार्ड होगा उसी के पास बैंक अकाउंट होगा वाली बात है उसके लिए सरकार ने लोगों को खुब लम्बा समय दिया है इस समय के अन्दर यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप उसे बना सकते हैं
यदि आपके पास आधार कार्ड है और आपने अपने बैंक अकाउंट से उसे नहीं जोड़ा है तो आपके पास 31 दिसम्बर 2017 तक का समय है यदि आपने इस समय के अन्दर आधार को बैंक अकाउंट से नहीं जोड़ा तो आपका अकाउंट सीज कर दिया जायेगा और उस अकाउंट में जमा राशी की फूटी कोडी भी आपको नहीं मिलेगी .
सरकार ने जहाँ बैंकों में 50 हज़ार से जादा के लेनदेन के लिए आधार कार्ड दिखाना जरुरी कर दिया है वहीं अब नए खाते के लिए भी आधार जरुरी कर दिया गया है मतलब अब किसी भी तरह से आप बिना आधार के बैंक में खाता नहीं खोल सकोगे
इसके साथ ही जिनके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड दोनों हैं उनको अपना पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है हालाँकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिया है की जिनके पास पेन कार्ड नहीं उन्हें कोई जोर जबरदस्ती नही है वो आराम से अपना पेन कार्ड बनावा लें और आराम से उसे अपने आधार जे जोड़ें उसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है ')}