गढ़वाल महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फस्ट नॉट प्रोडक्शन की नई प्रस्तुति गढ़वाली वीडियो गीत दगड़ा लिजैद्या लॉन्च किया गया। लक्ष्मण झूला स्तिथ कैफे में युवा गायक विकास बहुगुणा की आवाज से सजे इस वीडियो गीत को नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे ङ्क्षसह नेगी, मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव व समाजसेवी सुधाकर भट्ट ने संयुक्त रूप से लॉन्च किया। गीतकार विकास बहुगुणा ने बताया कि उनका ये नया गीत भारतीय सेना के पराक्रम एवं हाल ही पुलवामा अटैक की घटना पर आधारित सैनिक के परिवार की पारिवारिक स्थिति के दर्द को दर्शाता है। वीडियो गीत की शूटिंग टिहरी, पौड़ी एवं मसूरी में की गई है। गीत में अभिनेता का किरदार प्रवीण भट्ट व अभिनेत्री का किरदार साक्षी काला ने निभाया है। इस अवसर पर अमित बडोनी, विनीत शर्मा, प्रदीप जोशी, वरुण भंडारी, संजय पांजा, श्रेयांस भट्ट, सौरव कुमार, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
गढ़वाली वीडियो गीत ‘दगड़ा लिजैद्या’ हुआ लॉन्च, देखिये वीडियो
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment