टिहरी प्रतापनगर के खोलगड़ वल्ला में सायं 6 बजे गुलदार ने 11 वर्षीय बालक को अपना शिकार बना दिया, जिस से गांव में मातम पसर गया मौके पर पुलिस प्रसासन व वन विभाग की टीम गांव पहुंची है। खबर के मुताबित साम के समय बालक अन्नू अपने आँगन में ही था कि अचानक गुलदार ने अन्नू पर हमला कर दिया। और उसे घसीट कर खेत में ले गया।
बच्चे को बचाने के लिए बच्चे के पिता ग्रामीणों के साथ खेत में पहुंचे और बहादुरी दिखाते हुए गुलदार के मुंह से बच्चे को छुड़ा लिया।। लेकिन गले में गहरे घाव के कारण बालक ने दम तोड़ दिया, बेहद दुख पहचानी वाली इस घटना ने परिवार में मातम छा गया भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले लोग अपनी जान गंवा रहे हैं सरकार वा छेत्रिय विधायक शासन प्रशासन इस गंम्भीर घटना का संज्ञान ले और भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो। जिस क्षेत्र में बाघ के खतरे हैं उन गांव को अलर्ट रखना भी जरूरी है। ')}