देहरादून पुलिस ने शातिर चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह बाइक पर स्टंट दिखाकर एक्टिवा चलाती महिलाओं की चेन झपट लेता था। देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शातिर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने आरोपी से बाइक भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी मसूरी पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठित की गयी थी।
कैंट और नेहरु कालोनी थाना क्षेत्र में चैन छीनने की दो घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें चलती बाइक सवार युवक ने एक्टिवा पर सवार महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गयी थी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चेन स्नेचर का पता चला, जो पंजाब में चेन स्नेचिंग व अन्य मुकदमों में भी वांछित था। 24 मई को बिंदाल तिराहे पर यामाहा फ्रेजर बाइक की चैकिंग की गयी तो एक बाइक सवार अपनी बाइक से स्टण्ट करते हुए भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। युवक की पहचान कनव ठाकुर पुत्र विनय सिंह कोट हरनाम दास अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई।
उनसे बताया कि वह पटेलनगर देहरादून में रह रहा है। गहनता से पूछताछ में आरोपी ने चेन स्नेचिंग की घटनाएं स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से सोने की चैन बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाब का निवासी है। कम पड़ा लिखा है। बिजली के उपकरणों की जानकारी रखता है। नशे की लत में पकड़े के कारण वह चैन स्नैचिंग करने लगा। आरोपी डेढ़ साल से देहरादून में रहता है और एक प्राइवेट कम्पनी के लिये बिजली के मीटर ठीक करने का काम करता है। ')}