इस साल होली के मौके पर गढ़वाली गीतों की खूब धूम रही है, एक और हमें श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी का होली गीत सुनने को मिला तो वहीं एक और नए गीत नी धूम मचा रखी है, जी हाँ youtube पर तेजी से वायरल हो रहा है ये विडियो गीत। आगे पढ़िये गीत की कुछ बातें-
गीत के बोल हैं ‘रंग बरसे बड़ा प्यारा पहाड़ माँ रंग बरसे’ जिस गीत को गाया है भगत लटवाल जी ने और इस गीत में अभिनय करने वालों में उत्तराखंड की सुपर स्टार संजय सिलोड़ी गीता उनियाल जी कर रहे हैं, साथ ही भगत लटवाल और पूजा आर्या भी गीत में अभिनय कर रहे हैं। संजय सिलोड़ी का साथ दे रही हैं पूजा आर्या और भगत लटवाल जी के साथ गीता उनियाल जी अपने अनुभव का जलवा बिखेर रहे हैं, गीत का दमदार म्यूजिक होली के रंग को और भी शानदार बना देता है, इस गीत में विनोद पांडे जी ने म्यूजिक दिया है।
गीत को मात्र एक हप्ते में 1 लाख 30 हजार लोग देख चुके हैं, अगर आपने यह गीत नहीं देखा है तो जरूर देखिये, गीत को Ats Entertainments नाम के चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे आप youtube पर भी इस गीत को देख सकते हैं, विडियो नीचे दी गयी है जरूर देखिये।
')}