सोशल मीडिया और समाचार पत्रों पर वायरल हो रही दो युवकों की प्रेम कहानी शादी तक पहुची थी कि तभी ऐसा कुछ हो गया कि पढ़िये पूरा मामला-
शुक्रवार को अजीबोगरीब इस कहानी के सामने आने के बाद शनिवार को पुरे सरसों गाँव और आस पास के क्षेत्र में खलबली मच गयी। ललित के परिवार वाले मामले को लेकर थाने पहुंचे जिसके बाद दोनों युवकों के परिवारों में भी इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। ललित ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि अमित उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है वहीँ ललित के परिजनों का कहना है कि ललित की शादी की बात चल रही थी इसलिए अमित उसे बदनाम करने की कोशिश में लगा है और उसपे शादी करने का दबाव लगा रहा है।
ललित ने अपने बयान में कहा कि उसके अमित के साथ समलैंगिक जैसे कोई संबंध नहीं हैं। जबकि अमित ने दावा किया कि उसके पास सपूत हैं और वो जांच कराने के लिए भी तेयार है शुक्रवार को अमित ने दावा किया था कि ललित और अमित 2008 से एक दुसरे से प्यार करते हैं 2011 में उन्होंने विवाह भी किया था इसके अलावा उसने खुद को स्त्री बनाकर ललित की पत्नी बनने की बात भी कही थी।
समाचार पत्रों में खबर फैलने के बाद परिवार वाले थाने पहुंचे। दोनों युवकों के परिजनों और रिश्तेदारों ने इस मामले में दोनों युवकों को खूब समझाया। काफी देर तक यही चलता रहा। परिजनों और रिश्तेदारों के समझाने पर दोनों युवक आपस में किसी तरह के संबंध नहीं रखने पर सहमत हो गए। दोनों ने लिखित रूप से कहा कि वो इस विवाद को यहीं ख़त्म कर देंगे। दोनों ने यह भी कहा कि वह भविष्य में एक दूसरे से कोई संबंध नहीं रखेंगे। उसके बाद यह मामला वहीं समाप्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-आधी रात को भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत मीरा के लिए बने भगवान, एक फ़ोन पर यूँ दिखाई मानवता ')}