लोकगायिका संगीता ढौंडियाल का नया गीत ‘रमझमा’ पहले हफ्ते में सोशल मीडिया पर छाया रहा। 13 नवम्बर को रिलीज इस गीत को यूट्यूब पर लोगों ने बहुत सराहा है। बता दें कि गीत की रिलीजिंग पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी जी ने इस गीत के पोस्टर का लोकार्पण किया था।
गीत के रिलीज होने के बाद दर्शक इसे जमकर देख रहे हैं, उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने और पर्यटकों को आकर्षित करने वाले इस गीत को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।
गीत उत्तराखंड के प्राकर्तिक सौंदर्यता का वर्णन करता है, वीडियो में उत्तराखंड के पारम्परिक वेशभूषा और लोकनृत्य का समावेश किया गया है। गीत के बोल दिल को छू जाने वाले हैं।
अबतक यूट्यूब पर इस गीत को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, हालांकि कुछ लोगों ने यूट्यूब से इस गीत को डाउनलोड कर सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह गीत फेसबुक-व्हाट्सएप पर ही चल निकला और यूट्यूब पर व्यूज के मामले में पिछड़ गया।
जो लोग इस तरह का काम करते हैं उन्हें यह पता नहीं होता है कि वो ऐसा करके कलाकारों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। दरअसल, आजकल गीतों की पॉपुलेरिटी का अंदाजा उसके यूट्यूब व्यूज से लगाया जाता है लेकिन जब लोग इस तरह से गीत को डाउनलोड कर अपने प्रोफाइल पर अपलोड कर देंगे तो कलाकारों का मनोबल तो वहीं पर टूट जाता है। इसलिए ऐसे दर्शकों से भी निवेदन है कि वे गीत को पूरा डाउनलोड करके शेयर न करें, उस गीत के लिंक को शेयर करें। इस गीत यूट्यूब पर देखने के लिए RAMJHAMA लिखकर सर्च करें।