गायक आशीष चमोली का नया पहाड़ी गीत ‘घनघोर माया’ रिलीज हुआ है। साल के पहले दिन रिलीज हुए इस उत्तराखंडी लव सॉन्ग को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। यह गीत यूट्यूब चैनल Sankalp Buransh Films पर रिलीज हुआ है। गीत को अब तक 142,222 बार देखा जा चूका है और 3000 से ज्यादा लोगों ने इस गीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
गीत की रिलीजिंग के बारे में बात करते हुए आशीष चमोली ने बताया कि यह गाना एक जनवरी को रिलीज हुआ है दर्शकों ने इस सॉन्ग को काफी पसंद किया है। गीत में आशीष चमोली के साथ आस्था सिंह ने आवाज दी है। एक्टिंग में ख़ुशी घतियारी ने बेहतरीन काम किया है। संगीत यमञ्जीत मंगोली जी का है। एक बार आप भी इस गीत को जरूर देखें, पसंद आये तो शेयर भी करें-