घसेरी अल्बम का एक और गीत सरुली कुमैण रिलीज हो गया। sde production द्वारा रिलीज सरुली कुमैण वीडियो गीत बहुत ही मनोरंजक है। साहब सिंह रमोला की शानदार आवाज में यह गीत पहले से ही लोगों की जुबान पर रहता था, लेकिन अब इस गीत का विडियो भी रिलीज हो चूका है।
इस गीत के बोल हरभजन पंवार और अजय नोटियाल जी के हैं। जबकि ईशान डोभाल का संगीत है। गीत में सुनील और निशा भंडारी की एक्टिंग सबका दिल जीत लेती है। जरूर देखिये इस खुबसूरत गीत का वीडियो, और अपनी प्रतिक्रिया भी जरूर दें-
वीडियो यहां देखें-
https://youtu.be/B5c4s6vVRpY ')}