अदिति उनियाल यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड मैं इस बार अपना जलवा बिखेरने वाली हैं वो अपने खास अंदाज़ मैं डांस करती नजर आयेंगी अदिति कई उत्तराखंडी सुपरहिट सोंग्स मैं अपने डांस का कमाल दिखा चुकी हैं उन्होंने कहा कि वो अपनी रंगारंग प्रस्तुति देने के लिऐ तैयार हैं इस खास प्रोग्राम के लिए उन्होंने अपने गुरूप के साथ खूब रियलसियल किया है
आठवां यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड (YUCA) सम्मेलन 8 अप्रेल को दिल्ली केन्ट स्थित डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
ऑडिटोरियम मे आयोजित होगा ।
यह सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है । उत्तराखंडी कला मंच को प्रोत्साहन ओर सम्मान देने के लिऐ यह मंच पिछले आठ सालों से कलाकारों को सम्मान दे रहा है.
यह अवार्ड सम्मेलन ‘यंग उत्तराखंड संस्था’ द्वारा आयोजित किया जाता है।
8 अप्रेल को होने वाले इस सम्मेलन मे कई उत्तराखंडी दिग्गज कलाकार समलित होंगे
प्रीतम भरतवाण, किशन महिपाल जैसे सुरसम्राट अपनी आवाज का जादू बिखेंरेगे। वहीं
द वाॅइस ऑफ इण्डिया में छाई रही उत्तराखंड की नेहा खंकरियाल भी अपनी प्रफोमेन्स देंगी । बाॅलिहुड फिल्मों के मजेदार काॅमेडियन कलाकार हेमन्त पाण्डे भी इसका हिस्सा बनेगें।
')}