उधमसिंह नगर गदरपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है जिसमे पत्नी को किसी और के साथ बाइक पर जाते देख पति के सर खून सवार हो गया ग्राम मजरा सिला के हरस्वरूप ने पत्नी रेनू को शक के परपज में गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली जिस से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी
बताया जा रहा है कि रेनू अपने मायके ग्राम राम जीवनपुर नंबर तीन में आई हुई थी। शुक्रवार की सुबह फोन पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। हरस्वरूप ने अपनी पत्नी को गुरुवार की सुबह किसी व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देख लिया था। इसके चलते दोनों में काफी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद रेनू अपने मायके आ गई थी।
हरस्वरूप उसके बाद अपने मायके में आया और रेनू को गोली मार दी उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर दी घटना के बाद इलाके में सनाटा छा गया लोगों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ')}