गायक अमर सेमल्टी का ‘दुधा धारी नागराज’ पर आधारित जागर गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दो दिन पहले ही गीत यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। दर्शक इस जागर गीत को बेहद पसंद कर रहे हैं। देवभूमि में सदियों से जागर गाने की परपंरा रही है।
आज के समय में जागर कम ही सुनने को मिलते हैं। लेकिन अमर सेमल्टी जैसे युवा गायक कलाकार आज भी इस परम्परा को जीवित रखे हैं। टिहरी जिले के भिलंग पट्टी से ताल्लुक रखने वाले अमर सेमल्टी कई गढ़वाली एल्बम में गाने गा चुके हैं। उनके द्वारा गाया यह जागर गीत आप भी देख लीजिये, अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजियेगा।
https://youtu.be/wWPxyBgVTJo ')}