सोशल मीडिया पर नया गढ़वाली गीत ‘आया मैं दिल्ली’ की धूम मची है। जी हाँ लोक गायक अमित कोहली का डीजे गीत ‘आया मैं दिल्ली’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, तीन दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह गीत दिल्ली की हकीकत से रूबरू एक पहाड़ी को बहुत पसंद आएगा । गीत के रिलीज होने के बाद गीत को लोग कई जगह अपलोड करके शेयर कर रहे हैं । दोस्तों आज हम आपको एक बात बताने जा रहे हैं, आपको यह बात जरूर बुरी लगेगी लेकिन अपने कलाकार का मनोबल बढाने के लिए हमें यह कार्य बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ।
दरअसल, हमारे कई संगीतप्रेमी दोस्त, नए गीतों को यूट्यूब से डाउनलोड करके फेसबुक और whatsapp पर शेयर करते हैं, आप सभी लोगों से अनुरोध है कि उस गीत का लिंक शेयर किया करें उसे डाउनलोड करके न शेयर करें । हमारे ऐसा करने से गीत की यूट्यूब पर वायरल छमता कम हो जाती है और उसका गायक और गीत निर्माताओं की मेहनत पर पानी फिर जाता है, गायक-कलाकरो का सहयोग आप यूट्यूब पर गीत को पूरा देखने और उसका लिंक शेयर करने से ही कर सकते हैं, यदि आप वीडियो शेयर करना ही चाहते हैं तो उस गीत का वास्तविक लिंक उसके साथ जरूर शेयर करें, धन्यबाद..-आप फिलहाल इस नए गीत का आनंद जरूर लीजियेगा-
')}