पप्पू कार्की आज भले ही मारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहे, 9 जून 2018 सुबह पप्पू कार्की नैनीताल जनपद के गौनियारों में आयोजित युवा महोत्सव में अपने चार साथियों के साथ प्रस्तुति देकर हल्द्वानी लौट रहे थे। हैड़ाखान मंदिर के पास पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी उनकी तथा उनके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। उसी दिन पप्पू दा अपना एक गीत बसंती छ्योड़ी रिलीज करने वाले थे, लेकिन तकदीर में कुछ और ही लिखा था।
पप्पू दा नहीं रहे लेकिन अब उनसे जुडी यादें हमेशा जहन में जिन्दा रहेंगी उनके वो सुरीले गीत आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। उनका बसंती छ्योड़ी गीत को उनके जन्म दिवश के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। गीत को एक ही दिन में 2 लाख से जादा लोग देख चुके हैं, वीडियो में पप्पू कार्की जी ने भी अपने शूट दिए थे। आपको बता दें कि पप्पू दा ने इस गीत का मेकिंग वीडियो पर यूट्यूब पर डाला था जिसे अब तक मीलियन लोग देख चुके हैं। आप भी ये वीडियो जरूर देखें और शेयर करें। दिवंगत आत्मा के लिए ये एक सच्ची श्रधान्जली होगी।
देखें वीडियो-
https://youtu.be/43MGWGyzBlM ')}