उत्तराखंड में आज से सभी बस, टैक्सी, आटो व विक्रम में सफर करने वाले लोगों को ज्यादा किराया चुकाना होगा। उत्तराखंड में सार्वजनिक यात्री वाहन बस, टैक्सी, मैक्सी आदि किराया 23 फीसदी तक बढ़ गया है। उत्तराखंड में रोजवेज बसों का किराया भी बढ़ाया गया है। रोडवेज बसों का किराया मैदानी इलाकों में 1.26 से बढ़कर 1.53 प्रतिकिमी हो गया है जबकि पर्वतीय इलाकों में 1.80 से बढ़कर 2.19 प्रतिकिमी हो गया है।
परिवहन प्राधिकरण ने टैक्सी का किराया श्रेणी के हिसाब से बढ़ाया है। इसमें आठ लाख रुपये तक मूल्य वाली टैक्सी को साधारण और 15 लाख रुपये तक की टैक्सी डीलक्स श्रेणी में रखी गई है। प्राधिकरण ने 25 लाख रुपये तक की टैक्सी को लग्जरी, जबकि इससे अधिक मूल्य वाली टैक्सी को सुपर लग्जरी की श्रेणी में रखा है। इनका किराया श्रेणी के अनुसार प्रति किमी तय किया गया है। साधारण टेक्सी का किराया मैदानी इलाकों में 16 रुपये एसी वाली साधारण टेक्सी का किराया 18 रुपये प्रति किमी होगा। पर्वतीय इलाकों में यह किराया क्रमशः 18 रुपये व 20 रुपये होगा। वहीं डीलक्स व लग्जरी कारों का किराया भी 20 से 22 व 25 से 27 रूपये तक रखा गया है वहीं सुपर लग्जरी श्रेणी का किराया 35 से 40 रूपये तक रखा गया है।
नए किराये में सिटी बसों के लिए किमी के हिसाब से स्लैब तय किए गए हैं। इससे सिटी बस का किराया दो से पांच रुपये तक बढ़ गया है। इसमें 1 से 2 किमी, नौ रुपये किराया होगा। 2 से 6 किमी तक 12 रुपये, 6 से 10 किमी तक 18 रुपये, 10 से 14 किमी तक 25 रुपये, 14 से 19 किमी तक 30 रुपये, 19 से 24 किमी तक 35 रुपये, 24 से 29 किमी तक 40 रुपये वहीं 29 किमी से अधिक 45 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
प्राधिकरण ने आटो और विक्रम के प्रति किमी किराये में भी बढ़ोतरी की है। आटो में पहले दो किमी का किराया 60 रुपये, जबकि इससे ऊपर किराया 18 रुपये प्रति किमी रहेगा। रात्रि में किराया 50 प्रतिशत अधिक होगा। प्राधिकरण ने विक्रमों का किराया पहले दो किमी तक 50 रुपये और उसके बाद प्रति किमी 18 रुपये तय किया है। बता दें कि यह पूरे विक्रम का किराया होता है प्रति यात्री नहीं।
चारधाम यात्रा मार्ग की बसों का किराया भी बढ़ाया गया है। इसमें 20 सीटर के लिए 70 रूपये प्रति किमी, 21 से 30 सीट, साधारण बस के लिए 63 रुपये प्रति किमी, डीलक्स के लिए 76 रुपये, एसी बस के लिए 89 रुपये तय किये गए हैं। 31 से 45 सीट वाली साधारण बस के लिए 76 रुपये, डीलक्स के 83 रुपये और एसी बस के लिए 95 रुपये फिक्स किया गया है। बसों के लिए प्रतिदिन प्रतीक्षा शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। काफी समय से ट्रांसपोर्टर इसे लेकर राज्य सरकार पर दबाव बना रहे थे। प्राधिकरण ने माल भाड़ा के लिए अब से प्रति कुंतल 40 फीसदी किराये में बढ़ोतरी की है। इस बार प्राधिकरण ने रेंटल बाइक का किराया भी निर्धारित किया है। इसमें भी साधारण कीमत और ऊँची कीमत वाली बाइकों के हिसाब से रेट स्लैब तैयार किया गया है।