देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 20 प्रस्ताव पास हुए। राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के बिल को मंजूरी, विधेयक विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश होगा।
कैबिनेट बैठक में राज्य के निजी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट के लिए विधेयक को स्वीकृति, राज्य के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत प्रवेश एवं शुल्क में छूट। राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट बनाएंगे, विधेयक को स्वीकृति।
अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी, साथ ही जीएसटी संशोधन विधेयक को भी मंजूरी मिली।
लोक ऋण विधेयक को स्वीकृति, दैनिक वेतन, आउट सोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों को मातृत्व, पितृत्व, बाल्य देखभाल अवकाश को मंजूरी।
आयुष नीति को मंजूरी,
स्टेट इंस्टीट्यूटऑफ होटल मैनेजमेंट रामनगर का ढांचा स्वीकृति
इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट परियोजना को मंजूरी
आपदा प्रबंधन विभाग में 148 पदों को मंजूरी
एकल पद पर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की 25 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची भी बनेगी।