यह कंकाल डायनासोर के बच्चे के जैसा दिखता है, उत्तराखंड के जसपुर में बिजली घर के बंद कमरे से डायनासोर के बच्चे जैसा कंकाल मिला है। यह कमरा करीब 12 साल से बंद था मशीन के निचे दबे इस कंकाल को देखकर आसपास मेला जैसा लग गया, अफवाह थी कि बिजलीघर में डायनासोर के बच्चे का कंकाल मिला है, हालाँकि यह कंकाल रूबरू डायनासोर से मिलाता है।
इस कंकाल को अब जांच के लिए इसे एफआरआई देहरादून की लैब में भेजा जा रहा है रविवार को जसपुर बिजलीघर में सफाई की जा रही थी उसकी दौरान बिजली के उपकरण के निचे कंकाल दिखाई दिया, इसकी सुचना पुलिस और वन विभाग को दी गयी, कंकाल को देखकर वो भी हैरान रह गये।
पुलिस ने कंकाल की छानबीन की और इसकी लम्बाई चौड़ाई नापी उसके बाद वन कर्मियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। कंकाल का जबड़ा नौ सेमी, पूंछ 28 सेमी, धड़ 28 सेमी, गर्दन पांच सेमी, मुंह आठ सेमी, पिछली टांगें 29 सेमी, अगली टांगें 14 सेंटीमीटर लंबी हैं।
इस कंकाल को देखने वालों का कहना है कि यह कंकाल बेहद हैरान करने वाला है। लोगों ने कंकाल के साथ सेल्फी भी ली। पुरे देश में यह खबर प्रमुखता से पोस्ट की जा रही है। ')}