रुद्रपुर: दिल्ली में चल रही डीएलसीएल स्पॉन्सरशिप ट्रॉफी में दिव्यांशु बिष्ट को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला है । उन्होंने नाबाद 122 रन 23 चौके , 7 विकेट और मात्र 12 साल की उम्र में ही अंडर 14 की टीम में भी नाबाद 50 रन की पारी खेली।
दिव्यांशु बिष्ट रुद्रपुर के दानपुर के एक साधारण परिवार से है इनके पिता प्रदीप बिष्ट एक LIC अभिकर्ता है और ये अमेनिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 के छात्र है और रुद्रा लायंस क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे है । सीमित संसाधनों के साथ भी अपने लाडले को खेल में आगे बढ़ाने के लिए उनके पिता प्रदीप बिष्ट के जज्बे को भी लोग सलाम कर रहे हैं सोशल मीडिया पर भी दिव्यांशु को शुभकामनाएं और बधाई सन्देश मिल रहे हैं।