अनिशा रांगड़ और केसर पंवार की जोड़ी का नया गढ़वाली गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वैसे तो आजकल शादी का सीजन नहीं है, लेकिन यू-ट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बस यही एक गाना छाया है।
इस गाने के बोल हैं ‘द्वि राती कु जप’। जबरदस्त संगीत से सुसज्जित इस गीत को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म पर यह ट्रेंड कर रहा है। खास बात यह है कि इस गीत में बामणी शब्द का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि हेमा नेगी करासी और नवीन सेमवाल जी के गीत ‘मेरी बामणी’ में इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर खासा विवाद हुआ था, गीत काफी पॉपुलर हुआ और देश में करोड़ों लोगों ने देखा।
उसके बाद ‘बामणी’ शब्द पर जो भी गीत आ रहे हैं सुपरहिट हो रहे हैं। इतना ही नहीं, अब अनिशा रांगड़ और केसर पंवार जी के नये गीत में तो बामणी के साथ ‘पण्डाजी’ शब्द भी ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है। यू-ट्यूब पर इस गीत को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि यह गीत दो जनवरी को रिलीज हुआ है। कुल मिलाकर इस गीत में शैलेन्द्र जी के संगीत के साथ गायकों की वाहवाही हो रही है। आप भी देखिये-
')}