‘दिल तोडिगे’ गीत में शानदार एक्टिंग के बाद नए उभारते कलाकार माही सुरियाल ने ‘सुन बन्दोला’ गीत में सुपर एक्टिंग की है। माहि एक जबरदस्त एक्टर हैं, उत्तराखंड की वादियों में फिल्माये इस गीत में माही ने बहुत ही बहतरीन एक्टिंग की है माहि सुरियाल के साथ इस गीत में नंदिनी ठाकुर उनकी हेरोइन हैं। नंदिनी ठाकुर जितनी खुबसूरत हैं उतनी अच्छी उन्होंने एक्टिंग भी की है। मधुर आवाज के साथ आप इस गीत में उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों का भी लुफ्त उठाएंगे।
ये गाना शनिवार को सुबह रिलीज़ हुआ है गीत की काफी तारीफ की जा रही है। खास तौर से इस गीत में निर्देशन और खुबसूरत वादियों को दिखने की तारीफ हो रही है। ये गीत नये गायक कलाकार पवन सेमवाल ने गाया है। राणा केस्सेट्स की इस प्रस्तुति को REWAZ MUSIC द्वारा रिलीज़ किया गया है।
कुल मिलाकर गाना काफी खूबसूरती से गाया गया है और गीत में डांस के कुछ खास स्टेप काफी रोचक हैं। गीत को देखकर गाँव की याद का अहसास होता ।है गीत को जादातर चोपता की खुबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। इसके अलावा जोशीमठ और रुद्रप्रयाग में भी गीत को शूट किया गया है। गीत के डायरेक्टर अंकुश सकलानी की भी तारीफ करनी होगी जिस तरह से इस गीत में डांस के स्टेप डाले गए हैं देखने लायक हैं। उन्होंने गीत के बेक ग्राउंड में लड़की की जगह सिर्फ लड़कों को प्राथमिकता दी जो कि काफी अलग अंदाज़ में डांस करते दिख रहे हैं।
गीत को बोल इस तरह से हैं –
सुन बन्दोला माया लायी रे त्वे सी जनु खिल खिलू बुरांसी कु फूल………..
हाई रे सुनीता भलू बांका लगा प्यारु छोरी हाई तेरु रेशमी रुमेल……….वीडियो—
https://youtu.be/JXJkCwWaMug ')}