फिल्म गोपी भिना उत्तराखंड की पहली मल्टी स्टारर फिल्म है ओर यह फिल्म कई मायनों मे हिलीहुड फिल्म जगत को नई पहचान देने जा रही है।
अनमोल प्रोडक्शन के बैनर तले बने फिल्म गोपी भिना मे बाॅलीवुड के कलाकार हेमन्त पाण्डे ओर हिमानी शिवपुरी ने भी ऐक्टिंग की है जो कि फिल्म में आपको बहुत मनोरंजक लगेंगे ।
फिल्म के मुख्य कलाकारों मे संजय सिलोडी ओर त्विशा भट्ट (twishaa Bhatt) जी हैं । इसके अलावा फिल्म में जर्नाधन उपरेती, हेमराज बिष्ट, यशवन्त मेहरा ओर राजेश जोशी जी ने अभिनय किया है। इस मिल्म की निर्माता मिनाक्षी भट्ट हैं.
अशोक माल के निर्देशन में बनी यह मल्टी स्टार फिल्म आजकल उत्तराखंड से बाहर धूम मचा रही है यहां तक कि जो उत्तराखंड से बाहर के लोग इस मूवी को देख रहे तारीफ कर रहें है।
परवाशी उत्तराखंडियों को भी यह फिल्म बहुत पसंन्द आ रही है।
फिल्म को जून के महीने में उत्तराखंड के सिनेमा हाल मे दिखाई जाऐगी आपको बता दें कि मुवी उत्तराखंड पिथोरागढ़ मे रीलिज कराई गयी थी लेकिन चुनावों के कारण इस फिल्म को फिलहाल पूरे भारत मे अलग अलग जगह दिखाया गया जून में बच्चों की छुट्टियां भी हैं और ऐसे में गोपी भीना को उत्तराखंड में लोग परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे
इस फिल्म का गीत “झूमला रे” ओर “हे दीपा हाई दीपा” खूब पसन्द किया जा रहा है ।
फिल्म में संजय सिलौडी ने बहतरीन एक्टिंग की है वहीं त्विशा ने भी पहाडी लड़की का किरदार बडी ही सहजता से निभाया है ।
')}