डाॅ. रमेश पोखरियाल जी द्वारा रचित उपन्यास पर गढ़वाली फिल्म बन रही है। उनका उपन्यास ‘मेजर निराला” काफी फेमश रचना है। गौरतलब है कि पिछले हप्ते पौडी में भाजपा के दिग्गज नेता और संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत गुरुवार को पौड़ी में लाइट, कैमरा, एक्शन बोलते नजर आए। मुहूर्त शाट लेने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस मौके पर काबीना मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म नीति पर भी काम कर रही है।
फिल्म में हेमा मालिनी भी आएंगी नजर– अतिथि कलाकार की भूमिका में फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी भी फिल्म में नजर आएंगी। वो फिल्म का बहुत छोटा भाग जरूर हैं लेकिन गढ़वाली फिल्म मे इतनी बड़ी चर्चित अभिनेत्री का होना भी बहुत बड़ी बात है फिल्म मे आपको बाॅलिहुड के चर्चित चेहरा रहे हेमन्त पाण्डे जी भी एक्टिंग करते नजर आंऐगे ड्रीम गर्ल की ओर से इस फील्म अथिति कलाकार के रूप मे होने की बात सुनकर इस फिल्म मे लोगों की रूची बढ़ गई है ।
क्या है ‘मेजर निराला’ की खास बात- डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘मेजर निराला’ में देशभक्ति के साथ ही उत्तराखंड की सैन्य परंपरा और जन जीवन को लेकर कहानी बुनी गई है। गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ में कुल पांच गीत गाए जाने हैं, जिनमें दो गीत डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के तो तीन गीत लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के हैं।
मातृभाषा में फिल्म बनाने का निर्णय लिया-
‘मेजर निराला’ फिल्म की निर्मात्री और कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक ने कहा कि गढ़वाल की संस्कृति व सामाजिक सरोकारों के संवर्द्धन के लिए मातृभाषा में फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ में देवभूमि उत्तराखंड की सुन्दरता, संस्कृति, जन-जीवन, खान-पान और यहाँ की भाषा बोली का भी सुन्दर चित्रण किया गया है।
फिल्म में मेजर निराला की भूमिका में राजेश मालगुड़ी, पत्नी निकिता बुटोला, मां की भूमिका में रेखा बधानी, खलनायक रमेश रावत व बिगड़ैल बेटे की भूमिका अंकित कंडियाल, हास्य कलाकार की भूमिका हेमंत पांडे निभा रहे हैं। गणेश बीरान के निर्देशन में बन रही फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक बीएस नेगी, कला निर्देशक देबू रावत, पटकथा व संवाद देवी प्रसाद सेमवाल ने लिखे हैं। ')}