गायिका हेमा नेगी करासी का नया गढ़वाली गीत ‘सोबनु’ इन दिनों यू-ट्यूब पर छाया हुआ है। मात्र 23 दिन में ही गीत को एक मीलियन व्यूज यानी 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमल नयन डबराल के लिखे इस गीत में रामेश्वर गैरोला जी ने संगीत दिया है। दिव्या नेगी और अजय सोलंकी ने गीत में शानदार अभिनय किया है।
दर्शकों को हेमा नेगी करासी के नए गीतों का बेसब्री से इन्तजार रहता है उनके दो गीत उत्तराखंड फोल्क म्यूजिक अवार्ड के लिए भी चयनित हुए हैं इसके बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका ‘मखमली घाघरी’ और सर्वश्रेष्ठ गीत ‘गुड्डू का बाबा’ के लिए महाकौथिक इन्दिरापुरम में सम्मानित किया जायेगा। यह 9 दिवशीय कौथिग 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।