कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेले गए क्रिकेट मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। बारिश से बाधित इस मुकाबले में 18-18 ओवर का मैच खेला गया, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।
पाकिस्तान के लिए ओपनर मुबीना अली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं, 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। स्नेह राणा अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किये उन्होंने पाकिस्तान की टॉप दो खिलाडियों को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया जिसके बाद पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर आ गई।
पाकिस्तान की टीम पूरे 18 ओवर में 99 रनों पर आल आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 100 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत की दूसरी बड़ी नायक रहीं स्मृति मंधाना। टीम इंडिया के लिए स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया 42 गेंदों की अपनी पारी में मंधाना ने आठ चौके और तीन छक्के जड़े। भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद अंक तालिका में भारत अपने ग्रुप में टॉप पर पहुँच गई है।