इंटरमीडिएट पास करके सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। इस भर्ती के लिए आवेदन यूकेएसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर करना है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कुल 236 रिक्त पदों पर वैकेंसी है। इसमें परिवहन कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल, उप आबकारी निरीक्षक, छात्रावास प्रबंधक ग्रेड III और हाउस कीपर (महिला) सेलरी की बात करें तो परिवहन कांस्टेबल और एक्साइज कांस्टेबल की सेलरी 21700 से 69100 रुपए तक, उप आबकारी निरीक्षक-29200 से 92300 रुपए,छात्रावास प्रबंधक ग्रेड III की -21700 से 69100 रुपए एवं हाउस कीपर (महिला) की -25500 से 81100 रुपए होगी।
योग्यता और उम्र सीमा-
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी है जबकि उम्र सीमा सभी पदों के लिए भिन्न-भिन्न है. योग्यता और उम्र सीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये हैं) के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन करने के बाद 4 जनवरी 2024 से आठ जनवरी तक फॉर्म में करेक्शन या संशोधन किया जा सकेगा। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2024 को आयोजित किए जाने की संभावना है।
ऐसे करें आवेदन-
सबसे पहले UKSSSC की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा।
यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें. दिशा निर्देश पढ़ें
अब आवेदन शुरू करें और डिटेल भरे।