गायक आशीष चमोली और आस्था सिंह ने अपना नया गढ़वाली वीडियो गीत ‘प्रीत बेसुमार रिलीज किया है। यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। खासकर नए अंदाज में गाये लिरिक्स लोगों को पसंद आ रहे हैं वहीं, एक्टिंग में आशीष चमोली व श्वेता सिंह की जोड़ी ने चार चाँद लगा दिए। बता दें कि यूट्यूब पर गीत को पसंद करते हुए लोग गायक कलाकारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि इस गीत में संगीत यमनजीत मंगोली दे रहे हैं। लिरिक्स बॉबी चौधरी ने लिखे हैं। यूट्यूब पर आप इस गाने को PR Films Production पर देख सकते हैं। गाने को एक दिन में 10 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं-
नया गढ़वाली गीत ‘प्रीत बेसुमार’ हुआ रिलीज
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment