इन दिनों यूट्यूब पर गढ़वाली मॉडर्न मेसअप गीतों की धूम है, उत्तराखंड के युवा गीत-संगीत के साथ कुछ नया करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। बेहतरीन वीडियोग्राफी के जरिए पहाड़ की खूबसूरत लोकेशंस दिखाकर युवा लाखों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज एक गीत ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
वीडियो लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों का नया मॉडर्न रूप है, जोकि लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, वीडियो में आशीष चमोली और तरुण पावरी की बेहतरीन आवाज और एक्टिंग देखने को मिल रही है। वहीं इस वीडियो में निशा भट्ट भी नजर आ रही हैं, निशा उत्तराखंड की खूबसूरत मॉडल हैं। कुल मिलाकर कहें तो एक बेहतरीन गीत सभी की जुबान पर चढ़ गया है।
हाल ही में आशीष चमोली ने नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गीत ‘तेरी खुद’ का कवर गीत गाकर सुर्खियां बटोरी थी, वहीं अब उनका नया पहाड़ी मेसअप सोंग काफी पसंद किया जा रहा है, यूट्यूब पर 15 दिनों में उनके इस गीत को 4 लाख, 13 हजार 600 लोग देख चुके हैं।
आशीष चमोली ने रैबार उत्तराखंड से बातचीत में कहा कि वह चंडीगढ़ में रहते हैं और वहीं से ही अपनी संस्कृति और परम्परा से जुड़े रहते हैं। आगे से वह उत्तराखंड के कुछ अलग करना चाहते हैं । आप आशीष चमोली के इस गीत को यहां देख सकते हैं, अच्छा लगता है जब उत्तराखंड से दूर होकर भी ये युवा उत्तराखंड के लिए इस तरह से काम कर रहे हैं।
')}