फिल्म मेजर निराला को लेकर उत्तराखंड में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड सिनेमा में ये फिल्म एक नया मोड़ दे सकती है। फिल्म का प्रोमो भी रिलीज हो चूका है इसे विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (रिटा.), लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से जारी किया है। कुल मिलकर इस फिल्म को लेकर उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि कई शहरों में उत्सुकता होगी क्योंकि पहली बार किसी उत्तराखंडी फिल्म को बड़े पैमाने पर पुरे देश में रिलीज किया जायेगा।
इस बीच फिल्म निर्माण अभी जारी है, कैलाश खैर द्वारा गाया गढ़वाली गीत भी रिलीज हुआ है जिसे सुनकर आप भी भावुक हो उठेंगे। मधुर आवाज में गया भक्तिमय गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसका वीडियो नीचे दिया गया है, बता दें कि मेजर निराला फिल्म उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर बेस्ड है। ये कहानी देश के एक वीर जवान के अदम्य साहस की है, जो मार्मिक हालातों के साथ आगे बढ़ती है। पहाड़ के कालजयी गीतकार नरेंद्र सिंह नगी जी ने भी इस फिल्म के गीतों को लिरिक्स और आवाज भी दी है।
')}