गुरूवार को पुलिस काशीपुर पुलिस और एसओजी की टीम गस्त पर थी कि तभी कुछ ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबित पन्त पार्क में दो युवकों पुरानी 80 लाख रूपये को बदलने की फिराक में खड़े हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने युवकों को घेर लिया और पन्त पार्क में ही दबोच लिया तलाशी के दौरान युवकों के बेग में 79 लाख 45 हजार के पुराने नोट बरामद हुए।
पुछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने कमीशन में कई पुराने नोट बदले हैं और अब भी वो ये रूपये एनआरआई कोटे से बदले जाने थे आरोपियों के पकडे जाने के बाद और भी बहुत कुछ खुलासे सामने आ सकते हैं। युवकों ने अपना नाम गिरधायई निवासी जस वींद्र उर्फ पप्पू और परमजीत सिंह उर्फ सोनू के रूप में बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि नोटबंधी के बाद से कई लोग अवैध तरीके से पुराने नोटों को बदल कर मोटा कमीशन कमा रहे हैं। और समय समय पर पुलिस उन्हें दबोच लेती है लेकिन यदि इतने समय बाद भी ऐसा मामला सामने आता है तो इससे तो यही जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अवैध तरीके से पुराने नोट आज भी बदले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-भारत के इस गांव में नहीं की जाती हनुमान जी की पूजा, जानिए हनुमान जी से क्यों नाराज है ये गांव
ये विडियो है लाजवाब-लोकप्रिय कुमाउनी गीत ने ‘लाली हो लाली होंसिया’ का यूट्यूब पर अनोखा रिकॉर्ड देखें विडियो ')}