उत्तराखंड हरिद्वार में 42 लाख रुपये की टप्पेबाजी करने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। गैंग तमिलनाडु का है। और इन्हें शिर्डी से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि गैंग के 4 सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जो कि पैसे लेकर तमिलनाडु चले गए हैं। पुलिस आगे उनको पकड़ने का अभियान शुरू करने जा रही है।
इन आरोपियों को शिरडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से छह दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उन्हें उत्तराखंड लाया जा रहा है। ये गैंग देश भर में बैंक शाखाओं के अंदर घुसकर इसी तरह की टप्पेबाजी की अनेकों वारदात को अंजाम दे चुका है।
आपने पिछले 1 हप्ते पहले ये खबर तो सुनी ही होगी कि आईसीआईसीआई बैंक शाखा के एक एटीएम में नगदी डाल रहे कर्मचारी को गच्चा देकर केसे 42 लाख रूपये से भरा बेग घायब हो जाता है। जो तमिनलाडु से उत्तराखंड हरिद्वार आया हुआ इसी गेंग का कारनामा था।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 16 जुलाई को इनका गैंग हरिद्वार पहुंचा था और ये सभी एक लॉज में ठहरे थे। हरिद्वार में चन्द्राचार्य चौक के पास आईसीआईसीआई बैंक शाखा में एटीएम में इन्होने 2 दिन नजर बनाये रखी और फिर दिन दहाड़े नगदी डाल रहे एसआईपीएल कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार को गच्चा देकर 42 लाख रूपये से भरा बेग लेकर गुल हो गए। पुलिस को इस गेंग की गिरफ्तारी के बाद आगे की राह थोड़ी आसान हो गयी है।
')}