उत्तरखंड की पार्श्व गायिका परिमिला चमोली को कोन नहीं जानता, यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि परिमिला चमोली वहीं सिंगर हैं जिन्होंने ‘तेरी माया ज्यू मां बसी च’, ‘तू ही मेरी प्रीत’, ‘माया की कुंगली’ और ‘हे मेरा होंसिया’ जैसे सुपर हिट गीत गाये हैं। बहुत कम समय में अपनी मधुर आवाज से उन्होंने गायिकी में कई कृतिमान बनाये, 2016 में सर्वश्रेष्ठ गायिका के लिए उन्हें उफ्तारा अवार्ड से भी सम्म्मानित किया जा चूका है।
उत्तराखंड लोकप्रिय गायिका बन चुकी परिमिला चमोली मूल रूप से पौड़ी जिले की हैं उन्होंने अपनी गायकी की शुरुहात छोटी सी उम्र में शुरू कर दिया था, गायक रामेश्वर गैरोला के साथ मिलकर उन्होंने कई हिट गीत गाये, साल 2017 के अंत में उनका एक डीजे रिलीज हुआ है, गीत के बोल हैं ‘जा घुघूती’ । गीत में परिमिला की मधुर आवाज के साथ शानदार म्यूजिक मेसुप इस्तेमाल किया गया है। जो कि काफी मजेदार है 15 दिनों में इस गीत को करीब 1 लाख बार देखा जा चूका है।
गीत की काफी तारीफ़ हो रही है, इस बात का अंदाजा इसलिए भी लगाया जा सकता है कि गीत को YOUTUBE पर अब तक 400 से जादा शानदार कमेंट्स मिले हैं, गीत को ध्यान से सुनने पर बहुत आनंद आएगा, शादी पार्टी में गीत पर ठुमके लगाने वालों के लिए भी ये एक बहतरीन गीत है आप भी एक बार यह गीत जरूर सुने – जा घुघूती त्यों डांड्यों का पार उडी जा. जख होला स्वामी मेरा रैबार पहुन्चे आ.
विडियो देखें-
https://youtu.be/eW9efBfOHtc ')}