अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे रणजी मुकाबले में उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश को 88 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने पहली पारी में 238 रन बनाये थे। जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 33 रन की बढ़त के साथ 271 बनाए। उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 227 रन बनाकर हिमाचल को जीत के लिए कुल 196 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन हिमाचल की टीम मात्र 106 रन बनाकर ही आल आउट हो गई।
अपने घर पर हिमाचल की इस हार का जिम्मेदार उनकी कमजोर बेटिंग रही। वहीं उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला और विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य तारे के शानदार प्रदर्शन ने इस मैच को हिमाचल की पकड़ से दूर किया। दीपक धपोला ने हिमाचल की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए वहीं आदित्य तारे ने पहली पारी में 100 रन और दूसरी पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने विकेट के पीछे शानदार 06 कैच भी लपके आदित्य तारे की इस शानदार खेल की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड का पहला मैच ड्रा हो गया था वहीं दूसरे मैच (इस मैच) में उसे जीत हासिल हुई है। हिमाचल की बात करें तो उनका पहला मैच ड्रा हुआ था जबकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
Uttarakhand won by 88 runs pic.twitter.com/6nboK1zPoc
— Raibaar Uttarakhand (@raibaaruttara) January 15, 2024