आप तो जानते ही होंगे की आजकल youtube पर छोटे बच्चों के ख़ूबसूरत डांस बहुत जादा देखे जाते हैं। शायद आप भी देखते होंगे लकिन ये कम देखने को मिलता है की उत्तराखंड के दूर गॉव में रहने वाली छोटी सी बेटी जिसने न तो कभी कोई डांस क्लास सीखी और ना कोई इस तरह की सुविधा पाई जिससे वो डांस सीख सके और फिर भी वो उस मुकाम पर पहुंचे कि लाखों लोग उसके फेन हो जायें।
यह भी देखें-‘ना चिट्टी आई तेरी ना रैबार के मा’ साक्षी डोभाल की मधुर आवाज, चक्रचाल फिल्म की याद हुई ताजा
उत्तराखंड की होली एंजेल पब्लिक स्कूल देवली कीर्तिनगर की कक्षा 2 की छात्रा रिया ने प्रेम रतन धन पायो पर डांस किया तो लाखों लोग उनके फेन हो गए। क्यूट दिखने वाली रिया ने बहुत ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में डांस किया। जिसे अब तक 27 लाख से जादा लोग देख चुके हैं ये डांस उन्होंने 26 जनवरी 2017 को स्कूल प्रोग्राम में किया था। एक बार जरूर देखें शायद आपने ये विडियो नहीं देखा होगा लकिन भारतवर्ष में इस विडियो को हर कोई देख रहा है आप भी देखें।
विडियो-
https://youtu.be/Ifg2LSyjEJQ ')}